लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल

बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2715
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. वास्तविक मनुष्य का प्राचीनतम रूप था

(a) जावा मानव
(b) होमोइरेक्ट्स
(c) होमोसेपियन्स
(d) उपरोक्त सभी
2. अर्द्ध मानवीय रूपों एवं गुणों से युक्त था-
(a) होपोसेपियंस
(b) नियण्डरथल
(c) जावा मानव
(d) रामापिथेकस
3. जावामानव के जीवाष्म कितने वर्ष पुराने है?
(a) 5 लाख
(b) 6 लाख
(c) 7 लाख
(d) 10 लाख
4. पेकिंग मानव की खोपड़ी का जीवाष्म कितना पुराना है?
(a) 7.45 लाख
(b) 6 लाख
(c) 3 लाख
(d) 9 लाख
5. हाइडेलवर्ग मानव की प्राप्त खोपड़ी का जीवाष्म कितना पुराना है—
(a) 7 लाख वर्ष
(b) 5 लाख वर्ष
(c) 7.5 लाख वर्ष
(d) 8 लाख वर्ष
6. पिल्ट डाउन मानव की खोपड़ी का जीवाष्म कितना वर्ष पुराना है?
(a) 4 लाख वर्ष
(b) 5 लाख वर्ष
(c) 3 लाख वर्ष
(d) पचार हजार वर्ष
7. किस मानव की प्राप्त हुई खोपड़ी आधुनिक मानव के समान थी?
(a) नियण्डरथल मानव
(b) जावा-मानव
(c) आस्ट्रेलोपिथेकस माना
(d) होमो इरेक्ट्स
8. सबसे पुराने मनुष्य की हड्डियां प्राप्त हुई हैं?
(a) सोली नदी
(b) शिवालिक पहाड़ी
(c) केपटाउन
(d) नीलगिरि
9. खड़ा होने वाला मानवीय कार्य था
(a) नियण्डरथल
(b) पिल्ट डाउन
(c) पिथैकैन्थ्रोपस इरेक्ट्स
(d) जावा मानव
10. प्रारम्भिक प्रकार के हथियारों का उपयोग आवश्यकतानुसार करने वाला मानव था—
(a) आस्ट्रेलोपिथेकस अफ्रीकांस
(b) जावामानव
(c) पेकिंग मानव
(d) नियण्डरथल मानव
11. किसके दंत विन्यास मानवीय थे, निचला जबड़ा मनुष्य की भांति था किन्तु कार्पियों से उल्टा था?
(a) आस्ट्रेलोपिथेकस
(b) नियण्डरथल
(c) पेकिंगमानव
(d) जावा मानव
12. ऑस्ट्रेलोपिथेकस के दो वंश कौन-कौन थे?
(a) आस्ट्रेकोथिकेस रोवस्टस
(b) आस्ट्रेलोपिथेकस अफ्रीकांस
(c) (a+b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
13. आस्ट्रेलोपिथेकस के विलुप्त हो जाने पर किस मानव का उद्भव हुआ?
(a) होमो हैबिलिस
(b) जावामानव
(c) पेकिंग मानव
(d) नियण्डरथल मानव
14. जावा मनुष्य या जीव को किसने पिथैकैन्थ्रोपस इरेक्टस नाम दिया गया था?
(a) गैब्रो
(b) प्रो. टेलर
(c) आरुवोर्न
(d) प्रो. डुबोय
15. किसके जीवष्म आपस में मिलते जुलते थे?
(a) जावामानव
(b) पेकिंग मानव
(c) हाइडेलवर्ग मानव
(d) उपरोक्त तीनों के
16. होमोरिएक्टस की अलग-अल जातियां थी-
(a) सिनाथ्रोपेस पेक्रिज्जेन्सिस
(b) हाइडेलवर्ग
(c) फिल्ट डाउन
(d) उपरोक्त सभी
17. किसका शारीरिक कंकाल आधुनिक मानव जैसा था?
(a) हाइडेलवर्ग मानव
(b) फिल्ट डाउन मानव
(c) पेकिंग मानव
(d) उपरोक्त सभी
18. कौन मानव या जीव प्रारम्भिक भाषा का उपयोग करता था?
(a) हाइडेलवर्ग मानव
(b) फिल्टडाउन मानव
(c) (a+b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
19. किस मानव के पास प्रस्तर के उपकरण थे?
(a) हाइडेल वर्ग मानव
(b) आस्ट्रेलायड मानव
(c) जावा मानव
(d) उपरोक्त किसी के पास नहीं
20. शिकार करने वाला मानव था—
(a) हाइडेल वर्ग
(b) जावा मानव
(c) पेकिंग मानव
(d) उपरोक्त कोई नहीं
21. आज का प्रयोग करने वाला मानव था?
(a) सिना थ्रोपस
(b) हाइडेलवर्ग
(c) फिल्टडाउन
(d) उपरोक्त सभी
22. होमो इलेक्ट्स से 2 लाख वर्ष पूर्व किस मानव का आविर्भाव माना जाता है?
(a) होमोसेपियंस
(b) हाइडेलवर्ग
(c) पिल्ट डाउन
(d) नियण्डरथल
23. होमोसेपियन्स की प्रजाति थी?
(a) होमीएंडरथेलिसिस
(b) जावा
(c) पेकिंग
(d) आस्ट्रेलायड
24. होमोसेपियंस के पूर्वज थे—
(a) नियन्डरथल
(b) जावा
(c) पेकिंग
(d) होमो इरेक्ट्स
25. मानव ने किस काल के प्रारम्भ में पशुओं को पालतू बनाया था?
(a) पाषाणकाल
(b) नवपाषाणकाल
(c) ताम्रयुग
(d) लौह युग
26. मानवीय विकास के मुख्य चरण है-
(a) होमोहैविलस
(b) होमाइरेक्ट्स
(c) होमो सैपियंस
(d) उपरोक्त सभी
27. किस काल के प्रारम्भ में मानव ने पशुओं को पालतू बना लिया था?
(a) नवपाषाण काल
(b) पाषाणकाल
(c) पुरापाषाण काल
(d) लोहकाल
28. सर्वप्रथम मानव ने किन पशुओं को पालतू बनाया-
(a) कुत्ते तथा घोड़े
(b) गाय तथा बैल
(c) ऊंट
(d) उपरोक्त सभी
29. किस काल में मानव ने फसलों को उगाना सीखा?
(a) पाषाणकाल
(b) नवपाषाण काल
(c) पुरापाषाण काल
(d) कांस्य युग
30. किस काल में मानव ने चावल, गन्ना तथा गेहूं फसलों को उगाना सीखा?
(a) पाषाणकाल
(b) पुरापाषाण काल
(c) नवपाषाणकाल
(d) लौहयुग
31. किस काल में मानव विभिन्न क्षेत्रों में बसने लगा तथा उसमें क्षेत्र विशेष से अपनत्व का बोध होने लगा?
(a) पाषाण काल
(b) नव पाषाण काल
(c) पुरापाण काल
(d) उपरोक्त किसी काल में नहीं
32. किस काल में मानव प्रकृति पर पूर्ण आश्रित था? 
(a) होमोहैविलिस काल
(b) होमोइरेक्टस काल
(c) होमोसोपियन्स काल
(d) उपरोक्त कोई नहीं
33. मानव खाद्य पदार्थों का प्राप्ति स्थल पर ही उपयोग करता था.
(a) होमोसोपियंस काल
(b) होमोइरेक्टसकाल
(c) होमो हैवीलस काल
(d) उपरोक्त सभी
34. मानव में क्षेत्र विशेष से अपनत्व की भावना का अभाव था-
(a) होमो हैवीलस काल
(b) होमो इरेक्टसकाल
(c) होमोसेपियंस काल
(d) उपरोक्त सभी में
35. मानव ने खाद्य पदार्थों को संग्रह करना किस काल में सीखा?
(a) होमोहेवीलस काल
(b) होमोइरेक्ट्स काल
(c) होमोसेपियन्स काल
(d) उपरोक्त कोई नहीं
36. होमो इरेक्ट्स काल की क्या विशेषता थी?
(a) चुने हुए जानवरों का शिकार.
(b) मत्स्याखेट
(c) अपनत्व की भावना
(d) ये सभी
37. बड़े शाकाहारी जानवरों के शिकार की दक्षता मानव ने किस काल में प्राप्त की?
(a) होमो हैवीलस काल
(b) होमो इरेक्ट्स काल
(c) होमोसेपियंसकाल
(d) उपरोक्त किसी काल में नहीं
38. होमोसेपियन्स काल की विशेषता थी- 
(a) खाद्य पदार्थ बहुल क्षेत्रों का ज्ञान
(b) स्थानांतरित अधिवास
(c) हथियारों का ज्ञान
(d) ये सभी
39. मानव का विकास किस युग में हुआ था?
(a) मायोसीन
(b) प्लीयोसीन
(c) टर्शरीयुग
(d) उपरोक्त कोई नहीं
(d) उपरोक्त सभी
40. मानव के उद्गम क्षेत्र के बारे में मुख्य विचार धारायें हैं-
(a) पोषिदक
(b) बहुमूलक
(c) (a+b) दोनों
(d) उपरोक्त सभी
41. “ आदिम मानव का विकास एवं निवास एक ही स्थान पर हुआ' ऐसी विश्वास है—
(a) पौषिदक विचारधारा
(b) बहुमूलक विचारधारा
(c) आदि विचारधारा
(d) उपरोक्त कोई नहीं
42. किस विचारधारा की मान्यता है कि मानव का विकास पृथ्वी के अनेक स्थानों पर एक साथ हुआ?
(a) पौषदिक
(b) बहुमूलक
(c) आदिम
(d) अवशेषी
43. आदिमानव के स्वरूपों से संबंधित अधिकांश अवशेषों की प्राप्ति कहां से हुई है?
(a) यूरोप
(b) एशिया
(c) (a+b) दोनों
(d) आस्ट्रेलिया
44. मानव का उद्गम क्षेत्र माना जाता है?
(a) मध्य एशिया
(b) पूर्व एशिया
(c) पश्चिमी एशिया
(d) मध्य एशिया
45. मानव का आदि क्षेत्र तिब्बत एवं मंगोलिया को बताया है-
(a) प्रो0 ग्रिफिस टेलर
(b) आरुवोर्न
(c) उपरोक्त दोनों
(d) डार्ट
46. किनके अनुसार आदि मानव का विकास अफ्रीका महाद्वीप में हुआ था?
(a) डार्ट
(b) कीथ
(c) लीके
(d) उपरोक्त सभी
47. गैबी महोदय ने मानव का उद्भव स्थल माना है-
(a) एशिया
(b) तिब्बत
(c) हिन्दचीन
(d) मध्य भारत
48. भारत को नीग्रोइड तथा आस्ट्रेलायड जातियों का मूल प्रदेश माना है?
(a) पी. मिश्रा 
(b) डी.के. बनर्जी
(c) जी.के. वालिया
(d) के. रमैय्या.
49. नवीन खोजों के आधार पर भारत के किस क्षेत्र को मानव के पूर्वजों का आदि उद्गम क्षेत्र माना गया है?
(a) बृहत् हिमालय
(b) आरावली क्षेत्र
(c) गारो पहाड़ी
(d) शिवालिक के दक्षिणी प्रदेश
50. शिवालिक पहाड़ियों की खुदाई से किन वानरों के कंकाल मिले हैं?
(a) शिवा पिथेकस
(b) रामापिथेकस
(c) सुग्रीव पिथेकस
(d) उपरोक्त सभी
51. मानवीय विकास के लिए उत्तरदायी द्वितीयक कारण कौन था?
(a) नूतनयुगीन जलवायु
(b) मीठा पानी
(c) हिमानी
(d) उपरोक्त सभी
52. अब होमो की कितनी जातियाँ मानी जाती हैं?
(a) होमोइरेक्ट्स
(b) होमोसेपियन्स
(c) केवल (a+b)
(d) उपरोक्त कोई नहीं
53. होमोसेपियन्स फैले हुए हैं--
(a) समस्त यूरोप
(b) समस्त अफ्रीका
(c) समस्त एशिया
(d) उपरोक्त सभी
54. सामाजिक- सांस्कृतिक मानवशास्त्र में 'प्रसरण' शब्द का प्रयोग किया जाता है—
(a) संस्कृति क्षेत्र में
(b) गैसों में फैलाव के लिए
(c) गैसों के विसरण के लिए
(d) उपरोक्त को नहीं
55. संस्कृति के संबंध में मानव क्या-क्या है?
(a) सृजनकर्ता
(b) संवाहक
(c) उपरोक्त दोनों.
(d) केवल संवाहक
56. आस्ट्रेलोपिथेकस मानव के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?
(a) दक्षिण अफ्रीका के टौग से
(b) शिवालिक श्रेणी से
(c) आस्ट्रेलिया से
(d) यूरोप से
57. आस्ट्रेलोपिथेकस मानव के जीवाष्म की खोज की थी?
(a) पी0 मिश्रा
(b) रेयमाण्ड डाड
(c) हेबलर
(d) ग्रिफिथ टेलर
58. कौन शारीरिक संरचना में मानव के समान होते थे?
(a) रामापिथेकस
(b) जावा मानव
(c) शिवा पिथेकस 
(d)आस्ट्रेलोपिथेकस
59. आस्ट्रेलोपिथेकस मानव की शारीरिक विशेषतायें क्या थीं?
(a) छोटी मस्तिष्क धारिता
(b) बाहर की ओर उभरे जबड़े
(c) हाथ पैर की हड्डियां मानव के समान
(d) उपरोक्त सभी
60. आस्ट्रेलोपिथेकस की ऊचाई थी—
(a) 5 फीट
(b) 4 फीट
(c) 6 फीट
(d) 7 फीट
61. आस्ट्रेलो पिथेकस मानव के मस्तिष्क की धारिता थी?
(a) 500 सी.सी.
(b) 450-600 सी.सी.
(c) 700 सी.सी.
(d) 200 सी.सी.
62. आस्ट्रेलोपिथेकस रोवस्ट्स की मस्तिष्क धारिता थी?
(a) 500 c.c
(b) 400 c.c
(c) 600 c.c
(d)700 c.c
63. आस्ट्रेलो पीथेकस रोबस्ट्स को यह नाम किसने दिया था?
(a) राबर्ट ब्रू
(b) टेलर
(c) आरुवर्न
(d) पी0मिश्रा
64. आस्ट्रेलोपिथेकस मानव की खोज किसने किया था?
(a) जेम्स बर्गी
(b) रावर्ट ब्रूस
(c) ग्रिफिथ टेलर
(d) आरुवर्न
65. आंस्ट्रेलोपिथेकस का वजन लगभग कितना था?
(a) 100 किग्रा
(b) 90 किग्रा
(c) 100 पौंण्ड
(d) 700 पौण्ड
66. कौन प्राणी पिछले पैरों के सहारे चलता था?
(a) आस्ट्रेलोपिथेकस अफ्रीकन्स
(b) आस्ट्रेलोपिथेकस रोवस्ट्स
(c) जावा
(d) पेकिंग
67. आस्ट्रेलोपिथेकस अफ्रीकन्स की शारीरिक विशेषतायें क्या थीं?
(a) वजन 47-50 पौण्ड
(b) लम्बाई 5 फीट
(c) मस्तिष्क धारिता 500 सी0सी
(d) उपरोक्त सभी
68. आस्ट्रेलोपिथेकस मानव की खोज रेयमाण्ड डाड ने किस वर्ष किया था?
(a) 1920
(b) 1923
(c) 1924
(d) 1930
69. जावा मानव के अवशेषों की खोज किस वर्ष हुई थी?
(a) 1891
(b) 1899
(c) 1896
(d) 1923
70. पीकिंग मानव की खोज किस जगह से हुई थी?
(a) चाऊ- को टिन गुफा चाऊ-को-टिन
(b) सौलो गुफा
(c) शिवालिक श्रेणी
(d) दक्षिण अफ्रीका
71. पीकिंग मानव के अवशेष किस वर्ष प्राप्त हुये-
(a) 1920
(b) 1930
(c) 1927
(d) 1945
72. हिडलवर्ग मानव के अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुये थे?
(a) हिडलवर्ग, जर्मनी
(b) सौलो नदी
(c) बारबरा गुफा
(d) ट्रांसवाल
73. निमण्डरथल मानव के अवशेष सर्वाधिक मात्रा में कहां से मिले है?
(a) अफ्रीका
(b) यूरोप
(c) a+b दोनों
(d) मध्य एशिया
74. होमोसेपिंयंस की मुख्य गतिविधियां थी—
(a) आखेट
(b) अग्नि तथा पशुपालन
(c) चित्रकला तथा सामूहिक नृत्य
(d) उपरोक्त सभी
75. विसरण के कितने प्रकार पाये जाते हैं?
(a) उद्दीपक विसरण
(b) उत्संवारण
(c) एकीकरण
(d) उपरोक्त सभी
76. विसरण किसकी एक प्रक्रिया है?
(a) प्रसार
(b) अप्रसार
(c) अधिवास
(d) मिश्रण
77. कोई विचार आचरण अथवा वस्तु यदि नई है जो परिभाषिक दृष्टि में वर्तमान के आकार से भिन्न हैं और उसे स्वीकार कर लिया जाता है तो ऐसी स्थिति को कहा जाता है --
(a) नवाचार
(b) आचार
(c) पुराचार
(d) सदाचार
78. नवाचार का सर्वमान्य रूप है—
(a) विसरण
(b) अपसरण
(c) सदाचरण
(d) उपरोक्त सभी
79. प्राचीन और मध्य कालीन सांस्कृतिक परिमण्डल कंब अस्तित्व में आया?
(a) ईसा से 4000 वर्ष पूर्व
(b) ईसा से 5000 वर्ष पूर्व
(c) ईसा से 6000 वर्ष पूर्व
(d) ईसा से 4000 या 5000 वर्ष पूर्व
80. प्राचीन तथा मध्यकालीन सांस्कृतिक परिमण्डलों के कितने प्रकार है?
(a) 11
(b) 12
(c) 15
(d) 16
81. संसार में कुल कितने सांस्कृतिक प्रदेश हैं?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
82. संसार के सांस्कृतिक प्रदेश हैं?
(a) पाश्चात्य सांस्कृतिक प्रदेश
(b) इस्लामी सांस्कृतिक प्रदेश
(c) भारतीय सांस्कृतिक प्रदेश
(d) उपरोक्त सभी
83. 'परिमण्डल' शब्द का अर्थ है-
(a) प्रभाव क्षेत्र
(b) विकास क्षेत्र
(c) आवास क्षेत्र
(d) उपरोक्त कोई नही
84. सांस्कृतिक परिमण्डलों के सीमांकन के आधार हैं-
(a) भाषा प्रजातीय समूह
(b) प्राविधिक विकास
(c) जीवन पद्धति
(d) ये सभी
85. संस्कृतिक प्रदेश के क्षेत्रीय स्तर पर पाये जाने वाले पदनुक्रमण वर्ग हैं—
(a) वृहत् प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) लघु प्रदेश
(d) उपरोक्त सभी
86. भारतीय संस्कृति का प्रसरण मुख्य रूप से हुआ है?
(a) बौद्ध धर्म के प्रसार से
(b) वैदिक सभ्यता के प्रसार से
(c) जैन धर्म प्रसार से
(d) उपरोक्त सभी
87. भारतीय संस्कृति की विशेषताओं तथा गुणों का प्रसार हुआ है—
(a) मध्य एशिया
(b) तिब्बत तथा चीन
(c) थाइलैण्ड जापान एवं इंडोनेशिया
(d) उपरोक्त सभी
88. भारतीय संस्कृति की परम्पराओं के लक्षण तथा धार्मिक विश्वास दृष्टिगोचर होते हैं—
(a) थाईलैण्ड
(b) इंडोनेशिया
(c) जापान
(d) उपरोक्त सभी
89. पूर्वी एशिया सांस्कृतिक प्रदेश फैला हुआ है?
(a) चीन
(b) कोरिया
(c) जापान
(d) उपरोक्त सभी
90. चीन में धर्म के स्थान पर किसको प्रमुखता मिलती रही है?
(a) परिवार
(b) समाज
(c) राज्य
(d) उपरोक्त सभी को
91. इस्लामी सांस्कृतिक प्रदेश फैला हुआ है-
(a) उत्तरी अफ्रीका
(b) पश्चिमी एशिया
(c) अफगानिस्तान
(d) उपरोक्त सभी
92. दक्षिणी पूर्वी एशिया सांस्कृतिक प्रदेश का फैलाव हुआ है-
(a) भारत के पूर्व में
(b) चीन के दक्षिण में
(c) भारत के पूर्व से लेकर चीन के दक्षिण तक
(d) उपरोक्त सभी
93. मध्य अफ्रीकन सांस्कृतिक प्रदेश का विस्तार पाया जाता है-
(a) अफ्रीकी प्रदेश
(b) अफ्रीका के मध्यवर्ती भाग
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
94. सांस्कृतिक परिमण्डलों के सामान्य वर्गीकरण में शामिल है—
(a) भूमध्य सागरीय परिमण्डल
(b) शुष्क मुस्लिम परिमण्डल
(c) नीग्रो अफ्रीकन परिमण्डल
(d) उपरोक्त सभी
95. चार्ल्स डार्विन ने जाति वर्ग के विकास हेतु किन सिद्धान्तों का प्रतिपादन किया था?
(a) रूपान्तरण का सिद्धान्त
(b) अनुकूलता का सिद्धान्त
(c) प्राकृतिक चयन
(d) ये सभी
96. उच्च स्तन्य मानव की सामान्य विशेषतायें हैं-
(a) सभी का स्तनधारी वर्ग में आना
(b) दो स्तन ग्रंथियों का पाया जाना
(c) हाथ का घुमाव
(d) ये सभी
97. उच्च स्तन्य वर्ग का मस्तिष्क होता है—
(a) 1100 सी0सी0
(b) 1200 सी0सी
(c) 1500सी0सी0
(d) 1100 से 1500 सी०सी०
98. होमोसेपियन्स की सामान्य विशेषतायें क्या होती है?
(a) मेधावी मानव
(b) 33-40 हजार वर्ष पूर्व उत्पत्ति
(c) मस्तिष्क 135 सी०सी०
(d) ये सभी
99. होमोसेपियंस का पूर्वज था?
(a) नियन्डरथल मानव
(b) क्रोमैगनन मानव
(c) जावा मानव
(d) पेकिंगमानव
100. वर्तमान मानव का पूर्वज माना जाता है?
(a) नियन्डर थल मानव
(b) क्रोमैगन मानव
(c) अफ्रीका तथा एशिया में उत्पत्ति की विचारधारा
(d) ये सभी
101. उच्च स्तरन्य मानव की विशेषतायें हैं-
(a) स्तनधारी होना
(b) लघु नासिका
(c) 28 से 36 दाँत
(d) उपरोक्त सभी
102. होमोसेपियसन्स की विशिष्टतायें क्या है?
(a) अपने पूर्वज से बेहतर
(b) खोपड़ी में गोल आकार का अनुकपाल
(c) दाँत छोटे
(d) ये सभी
103. होमोसेपियन्स के संबंध में प्रचलित विचारधारायें हैं—
(a) ब्रिटिश विकास विचारधारा
(b) नियन्डरथल मानव के उत्तराधिकारी की विचार धारा
(c) जावामानव
(d) पेकिंग मानव
104. होमोसेपियन्स मानव की मूल शाखायें हैं?
(a) रेडिशियाई मानव
(b) ग्रीमाल्डी मानव
(c) क्रोमैगनन मानव
(d) ये तीनों
105. समूह के लिए किन बातों का होना आवश्यक है-
(a) दो या दो से अधिक व्यक्ति
(b) सामाजिक संबंध
(c) समूह का सदस्य समझना
(d) उपरोक्त सभी
106. किसने कहा है- “समूह से हमारा तात्पर्य व्यक्तियों के किसी भी ऐसे संग्रह से हैं जो एक दूसरे के साथ सामाजिक संबंध स्थापित करते हैं। "
(a) मैकाइवर एवं पेज
(b) वोटोमोर
(c) स्माल
(d) ग्रिफिथ टेलर
107. होमोसेपियन्स मानव की प्रमुख शाखायें हैं—
(a) ग्रीमाल्डी मानव
(b) क्रोमैगनन मानव
(c) (a+b) दोनों
(d) होमो इरेक्ट्स मानव
108. किस मानव की रचना नीग्रो प्रजाति के लोगों के सदृश थी?
(a) जावा मानव
(b) पेकिंग मानव
(c) ग्रीमाल्डी मानव
(d) रामापिथेकस मानव
109. कथन (A) : सांस्कृतिक विलगाव के सांस्कृतिक प्रसरण भी कहा जाता है।
कारण (R) : प्रसरण या विलगाव एक नैसर्गिक प्रक्रिया है।

कूट :
(a) A तथा R दोनों सही है तथा RA की सहीं व्याख्या है।
(b) A तथा R दोनों सही है परन्तु RA की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है परन्तु R सही है।
110. ग्रीमाल्डी मानव के अवशेष कहां से कहाँ से प्राप्त हुये थे?
(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) ब्रिटेन
(d) दक्षिण अफ्रीका
111. क्रोमैगनन मानव की विशेषतायें क्या थी?
(a) भारी एवं लम्बा कपाल
(b) 5 से 6.5 फीट ऊँचाई
(c) चेहरे की हड्डी धारिता 1660 सेसी
(d) उपरोक्त सभी
112. किसकी शारीरिक संरचना नीग्रो प्रजाति के  लोगों के सदृश थी?
(a) ग्रीमाल्डी मानव
(b) क्रोमैगनन मानव
(c) जावा मानव
(d) हीडलवर्ग मानव
113. ग्रीमाल्डी मानव की शारीरिक विशेषतायें थी?
(a) माथा लम्बा
(b) दांत बड़े
(c) टागे तथा बांहे लम्बी
(d) उपरोक्त सभी
114. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
    I                             Π
(1) इक्वेडोर           (a) बुशमैन
(2) कालाहारी         (b) औका
(3) कांगो               (c) पापुआ
(4) न्यूगिनी           (d) पिग्मी
कूट :
          1       2         3       4
(a)     a        b        c        d
(b)     b        a        d        c
(c)     b        c        d        a
(d)     c        d        a        b
115. 'भूट' क्या है?
(a) भूटिया का निवास स्थान
(b) गद्दी का निवास स्थान
(c) थारू का निवास स्थान
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
116. 'मंडिया' एक प्रकार की शराब प्राप्त की जाती है :
(a) महुआ के फूल से
(b) चावल से
(c) अंगूर से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
117. निम्नलिखित में से कौन सांस्कृतिक भूदृश्य नहीं है?
(a) मन्दिर
(b) बैंक
(c) डाकघर
(d) कॉल्डेरा
118. समतापरेखाओं के जन्मदाता हैं :
(a) अल्बर्ट डिमांजियाँ
(b) अल्फ्रेड वेगनर
(c) हम्बोल्ट
(d) रिटर
119. एम. लेफिवर का वर्गीकरण आधारित है :
(a) बेल्जियम पर
(b) अमेरिका पर
(c) दक्षिण अफ्रीका पर
(d) उत्तर भारत पर
120. वाणिज्यिक अनाज की खेती कहाँ की जाती है?
(a) भारत के दक्षिणी पहाडी क्षेत्र में
(b) यूरोप का पश्चिमी क्षेत्र
(c) आस्ट्रेलियाई रेगिस्तान
(d) उत्तरी अमेरिकीय मैदान
121. आइवरी नट्स का सबसे बड़ा उत्पादक क्षेत्र है :
(a) जाइर
(b) इक्वाडोर
(c) ग्वाटेमाला
(d) जंजीबार
122. आज के समय भारतीय रेशम (ऊन) का सबसे बड़ा खरीददार है :
(a) अमेरिका
(b) सी.आई.एस.
(c) यू. के.
(d) फ्रांस [कानपुर 2022]
123. हाउस ऑफ रीड व्यावहारिक हैं :
(a) पश्चिम बंगाल में
(b) महाराष्ट्र में
(c) हिमाचल प्रदेश में
(d) मणिपुर में
124. अन्तर्राष्ट्रीय प्रवास की कमी का जिम्मेदार किसको ठहराया जा सकता है?
(a) सरकार द्वारा लगाये गये प्रतिबंध
(b) लोगों के स्वभाव में परिवर्तन
(c) देश प्रेम की भावना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
125. राजनैतिक - धार्मिक ताकतों के कारण हुए प्रवासों में से एक यह था कि :
(a) पुर्तगालियों का दक्षिणी अमेरिका में
(b) ब्रिटेन का आस्ट्रेलिया में
(c) यहूदियों का इजराइल में
(d) उपरोक्त सभी
126. कौन - सा देश अफ्रीका महाद्वीप को दो सांस्कृतिक परिमण्डलों में विभाजित करता है : '
(a) सूडान
(b) अफ्रीका
(c) नाइजीरिया
(d) इथियोपिया
127. निम्न में कौन प्रशांत महासागरीय मानव जो अपनी अच्छी काया के लिए जाने जाते हैं?
(a) पॉलीनेसियन
(b) माइक्रोनेसियन
(c) मेलानेसियन
(d) इंडियोना

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 मानव भूगोल : अर्थ, प्रकृति एवं क्षेत्र
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 पुराणों के विशेष सन्दर्भ में भौगोलिक समझ का विकास
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 मानव वातावरण सम्बन्ध
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 जनसंख्या
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 मानव अधिवास
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 ग्रामीण अधिवास
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 नगरीय अधिवास
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 गृहों के प्रकार
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 आदिम गतिविधियाँ
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 सांस्कृतिक प्रदेश एवं प्रसार
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 प्रजाति
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला
  34. अध्याय - 12 धर्म एवं भाषा
  35. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 13 विश्व की जनजातियाँ
  38. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  39. उत्तरमाला
  40. अध्याय - 14 भारत की जनजातियाँ
  41. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  42. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book